‘मणिपुर जल रहा है, पीएम ग्लोबल दर्शन कर रहे’- दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को बताया ‘नीरो शासन’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त 4 दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं. इस बीच उन्होंने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. पीएम आज अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इधर, कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री मोदी की इस राजकीय यात्रा को लेकर निशाना साध रही है. कांग्रेस […]

Advertisement
‘मणिपुर जल रहा है, पीएम ग्लोबल दर्शन कर रहे’- दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को बताया ‘नीरो शासन’

Vaibhav Mishra

  • June 22, 2023 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त 4 दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं. इस बीच उन्होंने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. पीएम आज अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इधर, कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री मोदी की इस राजकीय यात्रा को लेकर निशाना साध रही है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर जल रहा है और पीएम मोदी ग्लोबल दर्शन करने निकले हैं. इसके साथ ही दिग्विजय ने मोदी शासन की तुलना नीरो शासन से की.

कांग्रेस नेता दिग्विजय ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘जब मणिपुर जल रहा था, हमारे पीएम संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे. जब चीन साजिद मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने पर अड़ंगा लगा रहा था, पीएम मोदी यूएन में योग कर रहे थे. क्या ये आपको रोम के जलने पर नीरो के बांसुरी बजाने की याद नहीं दिलाता. क्या मोदी शासन भी नीरो के शासन की तरह नहीं है?’

योग कार्यक्रम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार (21 जून) को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ योग कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के करीब 8 हजार लोगों ने योग किया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रवक्ता और आधिकारिक निर्णायक माइकल एम्प्रिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए योग कार्यक्रम ने सर्वाधिक देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

International Yoga Day: यूएन मुख्यालय में बोले पीएम मोदी, ‘लोगों को जोड़ना है योग का मतलब’

Advertisement