Manipur: इम्फाल। बिहार में बीजेपी के साथ नाता तोड़कर राजद-कांग्रेस महागठबंधन के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है। मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायक सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राष्ट्रीय राजनीति में पांव पसारने के बारें में सोच रहे बिहार के मुख्यमंत्री के […]
इम्फाल। बिहार में बीजेपी के साथ नाता तोड़कर राजद-कांग्रेस महागठबंधन के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है। मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायक सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राष्ट्रीय राजनीति में पांव पसारने के बारें में सोच रहे बिहार के मुख्यमंत्री के लिए ये बड़ा सियासी नुकसान माना जा रहा है।
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में एन सनाते, केएच जॉयकिशन, मोहम्मद अछबउद्दीन, राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर वो जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे।
बता दें कि इसी साल हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने पूरे राज्य में 38 प्रत्याशी खड़े किए थे। जिसमें 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। इनमें अब 5 विधायक बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। वहीं, अभी एक विधायक जेडीयू में ही है।
गौरतलब है कि इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के साथ अरूणाचल प्रदेश में भी खेला हुआ था। पार्टी के सभी 7 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। साल 2019 में हुए अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 7 सीटें जीती थीं और वो चुनावी नतीजों के बाद राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन बाद में जेडीयू के सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना