MANIPUR : मणिपुर में वायरल वीडियो की जांच करेगी सीबाआई, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

नई दिल्ली : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मणिपुर मामले को लेकर संसद में रोज हंगामा हो रहा है. जब से संसद शुरू हुई है अभी तक एक दिन भी ठीक तरीके से नहीं चल पाई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी सख्त होते जा रहा है. केंद्र सरकार […]

Advertisement
MANIPUR : मणिपुर में वायरल वीडियो की जांच करेगी सीबाआई, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

Vivek Kumar Roy

  • July 29, 2023 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मणिपुर मामले को लेकर संसद में रोज हंगामा हो रहा है. जब से संसद शुरू हुई है अभी तक एक दिन भी ठीक तरीके से नहीं चल पाई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी सख्त होते जा रहा है. केंद्र सरकार कह रही है कि वहां पर जल्द ही शांति बहाली होगी. केंद्र सरकार ने बताया कि कुकी और मैतई समुदाय के लोगों से बातचीत चल रही है.

वायरल वीडियो की जांच करेगी सीबीआई

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. गृह मंत्री ने अपने सचिव अजय कुमार भल्ला के माध्यस से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है और कहा है कि मामले की सुनवाई को मणिपुर से बाहर ट्रांसफर करने का आग्रह किया है. वायरल वीडियों के मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पिछले सप्ताह वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर के घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था. इन महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया था. एक पीड़ित महिला के भाई और पिता ने विरोध किया था तो उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना की पीएम मोदी ने भी निंदा की थी और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. इस घटना का सुप्रीम कोर्ट ने 20 जुलाई को स्वत: संज्ञान लिया और सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि वीडियो हैरान करने वाला है. सीजेआई ने केंद्र और मणिपुर सरकार को तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश दिया था.

मणिपुर सरकार ने 26 जुलाई को एक पत्र लिखा था कि और कहा था कि इस घटना कि सीबीआई जांच करने की सिफारिश की थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई को केस सीबीआई को सौंप दिया था.

UP: मुर्हरम की छुट्टी कैंसिल, CM Yogi के आदेश के बाद आज भी खुलें स्कूल

Advertisement