Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर: विजेंदर सिंह बोले कर्नाटक जैसा विवाद खड़ा करना चाहती है AAP

दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर: विजेंदर सिंह बोले कर्नाटक जैसा विवाद खड़ा करना चाहती है AAP

दिल्ली विधानसभा की गैलरी को आर्ट गैलरी में तब्दील किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस पर 70 स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों का अनावरण किया. इसमें एक तस्वीर टीपू सुल्तान की भी है. मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा है.

Advertisement
tipu sultan portrait in delhi assembly
  • January 29, 2018 12:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विजेंदर गुप्ता के अलावा शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी खुलकर इसके विरोध में उतर आए हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं लगाने दी जाएगी. सिरसा ने कहा कि मैसूर के शासक टीपू ‘क्रूर’ थे जिन्होंने चार लाख हिंदुओं और ईसाइयों से जबरन इस्लाम कबूल कराया. सिरसा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

सिरसा ने कहा कि क्या वे प्रथ्वीराज चव्हाण और बाबा जस्सा सिंह अहलूवालिया को भूल गए हैं जिन्होंने आक्रमणकारियों से मुकाबला कर देश को बचाया था. दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं लगाने देंगे. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने अफसोस जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सदन में तस्वीर लगाने से पहले उनसे संपर्क नहीं किया.विजेंदर गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर विवाद को जिंदा रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में 2015 में टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर बड़े पैमाने पर झड़प हुई थी. कर्नाटक में हुए विवाद को यहां दोहराया नहीं जाना चाहिए. दिल्ली सरकार को इस कदम से परहेज करना चाहिए.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को दिल्ली विधानसभा में 70 नामचीन हस्तियों की तस्वीरों का अनावरण किया था. इसमें एक तस्वीर मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की भी थी. टीपू सुल्तान की तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा है.  टीपू सुल्तान की तस्वीर विधानसभा गैलरी में लगी है जिसका प्रयोग अभी तक आने जाने में होता था. अब इस गैलरी को आर्ट गैलरी में तब्दील किया गया है. 

कर्नाटक में कुएं की सफाई के दौरान मिले 100 से ज्यादा रॉकेट, टीपू सुल्तान ने इन्ही से लड़ा था अंग्रेजो से युद्ध

मुसलमानों को मारा चुप रहे, दलितों को मारा चुप रहे, अब बच्चों के पीछे पड़े हैं तो भी चुप रहेंगे: केजरीवाल

Tags

Advertisement