नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वे महिलाओं के खिलाफ हो रहे यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए आंतरिक जांच कमिटी का गठन करें. उन्होंने कहा है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न विरोधी कानून के लिए यह जरूरी है. मेनका गांधी का कहना है कि अगर किसी महिला के साथ उसके कार्यस्थल पर उत्पीड़न किया जा रहा है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि भारत में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे #MeToo अभियान के तहत उनके खिलाफ कई यौन उत्पीड़न के खुलासे हुए हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखा है और उनसे अपील की है कि वे आंतरिक शिकायत कमेटी का गठन करें. उन्होंने कहा कि देश में 6 राष्ट्रीय पार्टियां और करीब 90 छोटी पार्टियां हैं. इन राजनीतिक दलों के कार्यालयों में सैकड़ों महिलाएं काम करती हैं जिन्हें साफ सुथरा वातावरण मुहैया कराया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ गलत तरीके का व्यावहार किया जा रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार ने फैसला किया है कि महिलाओं पर उत्पीड़न रोकने के लिए मंत्री समूह बनाया जाएगा. यह मंत्री समूह कार्यस्थलों पर महिला के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए और उसके खिलाफ कड़े कानून को लेकर सरकार को सुझाव देगा. बता दें कि मीटू अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट मंत्री भी नहीं बच पाए. हाल ही कुछ महिलाओं ने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न लगाए जिसके चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. एमजे अकबर पर करीब एक दर्जन महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
गौरतलब है फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने फिल्म एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था कि साल 2008 में नाना पाटेकर ने हॉर्न ओके प्लीज फिल्म के एक आइटम सॉन्ग के दौरान उनसे अश्लील हरकत की. तनुश्री दत्ता को इस आरोप के बाद फिल्म से निकाल दिया गया था. तनुश्री दत्ता के इस खुलासे के बाद भारत में मी टू अभियान के तहत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के बारे में आप बीती सुनाई है.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…