Maneka Gandhi On MeToo Movement: महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि मी टू अभियान के जरिए सामने आए रेप और यौन शोषण मामलों के लिए सेवानिवृत न्यायाधीशों चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यौन उत्पीड़न मामलों पर जीरो टोलरेंस नीति के साथ इस मामले पर काम करेगी.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सोशल मीडिया कैंपेन मी टू को लेकर कहा कि जल्द ही सेवानिवृत न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी. यह कमेटी महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण व अन्य यातनाओं के मामलों की देखेगी. हाल में ही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार वरिष्ठ जजों और कानूनी जानकारों वाली समिति मी टू के उत्पन्न मामलों को देखेगी.
मी टू के जरिए अपने आपबीती साझा करने वाली महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि मैं हर शिकायत के पीछे के दर्द और पीड़ा को समझ सकती हूं. हमारी सरकार यौन उत्पीड़न मामलों पर जीरो टोलरेंस नीति के साथ इस मामले पर काम करेगी. मेनका गांधी ने मी टू की तारीफ की और कहा कि महिलाओं को इस कैंपेन ने प्रोत्साहित किया है.
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि हमने जन सुनवाई के न्यायाधीशों का एक समूह बनाया है जो स्वतंत्र रूप से इन मामलों को जांचेंगे और महिलाओं को उचित सलाह देंगे. उल्लेखनीय है कि हाल में ही मी टू कैंपेन के जरिए बॉलीवुड, कॉपरेट व अन्य जगत पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. हाल में ही तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए तो गुरुवार को सुभाष घई पर उन्ही की पूर्व कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया था.