मंदसौर में 6 जून किसानों पर पुलिस जवानों द्वारा की गई फायरिंग और पिटाई में सात किसानों की मौत का विरोध करते हुए किसान पहली बरसी मना रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में किसानों ने 10 दिवसीय आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन पर हरियाणा मुंख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अटपटा सा बयान दिया.
चंडीगढ़. मध्य प्रदेश में हो रहे किसान आंदोलन पर हरियाणा के मुंख्यमंत्री ने अटपटा सा बयान दे डाला है. हरियाणा सीएम ने मीडिया से बाचतीत में कहा कि किसान इस तरह आंदोलन करके अपना ही नुकसान कर रहे हैं. किसानों के पास कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे लेकर वो सड़कों पर उतरें और बेकार की चीजों पर ध्यान लगाकर वे अपना ही नुकसान कर रहे हैं. बता दें मंदसौर 2017 में 6 जून किसानों पर पुलिस जवानों द्वारा की गई फायरिंग और पिटाई में सात किसानों की मौत हुई थी. जिसके विरोध में किसानों ने पहली बरसी पर 10 दिवसीय आंदोलन शुरू किया है.
इस आंदोलन का असर मध्य प्रदेश में ही नहीं हरियाणा और पंजाब में भी देखने को मिला. इस विषय पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से कहा कि किसानों द्वारा हड़ताल किया जाना कोई मुद्दा ही नहीं है. किसान इस हड़ताल के द्वारा अपना ही नुकसान कर रहे हैं. वो दूध, सब्जियां व खाने पीने की चीजें सड़क पर फेंक रहे हैं, बेचने से इनकार कर रहे हैं. ऐसा करने से किसी और को नहीं बल्कि किसानों को ही नुकसान होना है.
मंदसौर में पिछले साल किसानों पर पुलिस द्वारा फायरिंग में 7 किसानों की मौत हो गई थी, जिसे लेकर किसानों ने 10 दिन तक आंदोलन करने का फैसला लिया है. 6 जून को किसानों द्वारा मंदसौर कांड की पहली बरसी मनाई जा रही है. आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि पिछले एक साल में उनके लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस आंदोलन में किसान एक बार फिर कर्जमाफी, उत्पाद की बढ़ी कीमत और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए महीनों भर खेतों में पसीना बहाकर उगाए गए उत्पादों को किसान सड़कों पर फेंक जा रहा है. इस आंदोलन का व्यापाक असर देखने को मिला. शहरों में दूध, सब्जियों के आयात पर प्रभाव पड़ा.
#WATCH: Haryana CM Manohar Lal Khattar speaks on farmers' strike, says, 'they don't have any issues, they are just focusing on unnecessary things, not selling produce will bring losses to farmers.' (01.06.2018) pic.twitter.com/CFY7dzgj2g
— ANI (@ANI) June 2, 2018
Delhi-Meerut Expressway: पीएम मोदी ने किया दिल्ली-एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, प्रोजेक्ट की 12 खास बातें
शिमलाः पानी को लेकर युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास पर देर रात प्रदर्शन
https://www.youtube.com/watch?v=0EzRnrqZCmc&t=88s