Advertisement

अनुराग कश्यप के साथ नहीं था मंदाना करीमी का अफेयर, एबॉर्शन को लेकर किया खुलासा

नई दिल्ली: कंगना रनौत का रियलिटी शो शो ‘लॉक अप’ आजकल काफी चर्चे में छाया हुआ है. कुछ दिनों पहले शो की ‘कैदी’ मंदाना करीमी ने अपने सीक्रेट रिलेशन और अबॉर्शन को लेकर ऐसा ही बयान दिया था, जिसको लेकर काफी कंट्रोवेसी हुई थी. मंदाना ने अपना सीक्रेट दुनिया को बताते हुए ये कहा था कि […]

Advertisement
अनुराग कश्यप के साथ नहीं था मंदाना करीमी का अफेयर, एबॉर्शन को लेकर किया खुलासा
  • April 21, 2022 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: कंगना रनौत का रियलिटी शो शो ‘लॉक अप’ आजकल काफी चर्चे में छाया हुआ है. कुछ दिनों पहले शो की ‘कैदी’ मंदाना करीमी ने अपने सीक्रेट रिलेशन और अबॉर्शन को लेकर ऐसा ही बयान दिया था, जिसको लेकर काफी कंट्रोवेसी हुई थी. मंदाना ने अपना सीक्रेट दुनिया को बताते हुए ये कहा था कि एक जाने-माने फिल्ममेकर के साथ उनका सीक्रेट रिश्ता था. मंदाना ने आगे बताया, “प्लान की हुई प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्हें वो बच्चा गिराना पड़ा. वजह ये थी कि फिल्ममेकर बॉयफ्रेंड मंदाना के बच्चे को नहीं चाहते थे, ऐसे में उन्होंने मंदाना को एबॉर्शन के लिए कहा.

मंदाना के इस सीक्रेट खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था. शो में अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर दिए गए बयानों के चलते मंदाना करीमी काफी सुर्ख़ियों में आ गईं. इतना ही नहीं अपने इस सीक्रेट को बताने के बाद अनुराग कश्यप (जो कि एक बड़े फिल्मकार है) उनका नाम मंदाना के साथ जुड़ने लगा. लोगों को लगने लगा कि जिस फिल्म मेकर की मंदाना ने बात की थी वो अनुराग कश्यप ही है.

मंदाना ने दी सफाई

मंदाना ने इसपर साफ़ इंकार करते हुआ बताया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अनुराग नहीं है. उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. अनुराग ने उन्हें धोखा नहीं दिया है. मंदाना ने आगे बताया, “काश्यप का नाम बेफिज़ूल में लाया जा रहा है. वो बस मेरे एक दोस्त है और मेरी सबसे गुज़ारिश है कि ऐसी झूठी अफवाहे फैलाना बंद करे. किसी का नाम ख़राब करना बंद करें।

साल 2017 में मंदाना करीमी ने एक कारोबारी गौरव गुप्ता के साथ शादी की थी. लेकिन यह शादी 1 साल भी नहीं चली और दोनों 5 महीने बाद ही सेपरेट हो गए. मंदाना ने गौरव गुप्ता पर FIR दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement