नई दिल्ली : मुंबई के बिज़नेस मैन शंकर मिश्रा, जिन पर एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने का आरोप है ने हाल ही में एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने पीड़ित बुज़ुर्ग महिला को मुआवजा देने की बात कही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स […]
नई दिल्ली : मुंबई के बिज़नेस मैन शंकर मिश्रा, जिन पर एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने का आरोप है ने हाल ही में एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने पीड़ित बुज़ुर्ग महिला को मुआवजा देने की बात कही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये व्हाट्सऐप चैट है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह मामले से जुड़े दोनों पक्षों के बीच की बातचीत है.
आरोपी और पीड़िता के बीच हुई इस कथित चैट में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी ने घटना के दो दिन बाद यानी 28 नवंबर को महिला के कपड़े और बैग साफ करवाए थे. इसके अलावा 30 नवंबर को इन्हें पीड़िता के घर पर डिलीवर किया गया था. महिला ने आरोपी की हरकत की निंदा भी की है. इसी बीच आरोपी व्यक्ति जाहिर करता दिख रहा कि उसका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था.
इसके बाद महिला साफ़ कहती दिख रही है की आरोपी द्वारा भुगतान किए जा रहे पैसों को लेकर उसका परिवार नाराज़गी जाहिर कर रहा है. चैट में साफ है कि 28 नवंबर को पेटीएम पर दोनों पक्षों के बीच समझौते के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया गया. हालांकि महिला की बेटी ने इसपर आपत्ति जताते हुए आरोपी व्यक्ति को कुछ दिनों बाद ही पैसे लौटा दिए.
आरोपी व्यक्ति मुंबई के मीरा रोड का निवासी है जो फिलहाल मुंबई में नहीं है. आरोपी व्यक्ति भारत में वेल्स फार्गो में वाइस प्रेसिडेंट बताया जा रहा है. यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में हैं. जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर 4 क्रू मेंबर से पूछताछ की गई है. इस दौरान दो पायलट से भी सवाल जवाब किए गए. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 294,354, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है. इसमें महिला को अपमानित करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना भी शामिल है. दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एअर इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर जवाब माँगा है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार