मुंबई। आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर से 26/11 की तरह दहलाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने ये जानकारी शनिवार को दी। मुंबई यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष को इस व्यक्ति के नंबर से उनके हेल्पलाइन नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज आए थे। जिनमें बताया गया कि 6 लोग मुंबई में 26/11 जैसे हमला करने वाले हैं और शहर को उड़ाने की तैयारी कर रहे है।
बता दें कि इस मामले में मुंबई के पास विरार से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे अपराध शाखा पूछताछ कर रही है। शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने शनिवार के दिन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैसेज मिलने के बाद राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और शहर के पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कह दिया गया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि ‘सुरक्षा कवच’ अभियान शुरू कर दिया गया है और तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। पुलिस आयुक्त फणसालकर ने बताया कि वर्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते के साथ सूचनाएं शेयर कर रही है। आयुक्त ने बताया कि पुलिस धमकी भरे संदेश में जिक्र किए गए लोगों की संख्या और नंबर के भी जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि इन नंबर का कोड भारत का है।
दरअसल, शनिवार की सुबह मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल (Mumbai Traffic Control) को व्हॉट्सऐप पर एक सदेंश आया था, जिसमें कहा गया कि मुंबई में फिर से 26/11 जैसा हमला होगा। इस संदेश में कुछ संदिग्धों के फोटो और नंबर भी शेयर किए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी भरे संदेश जिस नंबर से भेजे गए, उसका कोड पाकिस्तान का है।
धमकी वाले संदेश का एक नंबर लाहौर के एक माली का होने संबंधी मीडिया खबरों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि पुलिस इसकी भी जांच मे लगी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, माली ने दावा किया है कि उसका नंबर ‘हैक’ हुआ था। इस दौरान, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने नागपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस को मिले धमकी भरे संदेशों को गंभीरता से लेने की जरूरत है और केंद्रीय एजेंसी को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…