नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसमें लोग अपने अनोखे कारनामे दिखाते हैं। चाहे वह ट्विटर हो, फेसबुक हो या इंस्टाग्राम, इन प्लेटफार्म्स पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। कभी लोग जुगाड़ से कुछ नया कर दिखाते हैं तो कभी खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं। हालांकि ऐसे स्टंट अक्सर जोखिम भरे होते हैं और कई बार लोग इसकी भारी कीमत भी चुकाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स को स्टंट करना महंगा पड़ गया है।
यह वीडियो एक शख्स का है, जो अपने अनोखे स्टंट से लोगों का मनोरंजन कर रहा था। वहीं बड़ी संख्या में लोग उसे देखने के लिए जमा हुए थे। स्टंट करते हुए उस शख्स ने अपने मुंह में पेट्रोल भर लिया और फिर एक छोटे आग के गोले को आसमान में उछाला। जैसे ही वह गोला उसके चेहरे के पास आया, उसने पेट्रोल वाली फूंक मारी, जिससे आग का फव्वारा जैसा बना। हालांकि यह करतब गलत हो गया और उसके चेहरे पर आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तब तक उसका चेहरा जल चुका होता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं वीडियो का कैप्शन में दिया गया है कि “कभी फिजिक्स पढ़ा होता तो ज्ञान होता कि पेट्रोल से मस्ती नहीं, पानी में आग लगा देगा।” इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक इसे 3 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “अब ENT डॉक्टर की जरूरत पड़ेगी,” वहीं दूसरे ने लिखा, “मूर्खता नहीं करनी चाहिए।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह खतरनाक खेल है।”
इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित किया है कि खतरनाक स्टंट करते वक्त पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि जरा सी चूक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क कर रहे हैं मेलोनी को डेट, वायरल हुई तस्वीरें
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…