नई दिल्ली: Young Man beaten in Delhi दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में लूटपाट की घटना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सात लड़के लूटपाट की घटना को अंजाम देते वक्त हुई नोक झोंक के दौरान दो युवकों पर बड़े पत्थरों से हमला करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबकि आरोपियों ने पीड़ितों को तबतक मारा जबतक वो मरणासन्न होकर गिर नहीं गए. इसके बाद आरोपियों ने दोनों को कड़कड़ती ठंड में नाली में फेंक दिया. साथ ही पीड़ितों के पास से आरोपी तीन हजार रूपए लूटकर फरार हो गए.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और इस सिलसिले में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. घटना 20 दिसंबर की रात की बताई जाती है. ऐसे हालात में जब देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भरी सभाओं में उन्मुक्त कंठ से यह दावा कर रहे हों कि अपाराधी मैदान छोड़कर भाग चुके हैं. और यूपी में तो 16 साल की लड़की गहने पहनकर आधी रात सड़क पर निकल सकती है. इसके अलावा गृहमंत्री जी को तो दूरबीन से भी देखने पर अपराधी और माफिया दूर- दूर तर नहीं दिखाई दे रहे हैं. इन दावों के बीच ऐसे हालात में किसी लड़के के साथ दिल्ली की यह घटना गृह मंत्रालय और गृहमंत्री दावों को खोखला साबित करती है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस गृहमंत्रालय के ही अधीन काम करती है.
20 दिसम्बर की रात करीब दो बजे पंकज और उसके दोस्त जतिन अपने एक दोस्त का बर्थडे मनाकर घर वापस लौट रहे थे. तभी जतिन के घर के पास संगम विहार में सात लड़कों के एक झुंड ने इन दोनों को रोंक लिया. ये लड़के किसी वारदात को अंजाम देने के लिये घात लगाकर बैठे थे. इन लड़कों ने दोनों से पैसे मांगे. पैसे देने से मना करने पर लड़कों ने जतिन और पंकज को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. और पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया. CCTV फुटेज में साफ नजर आ रहा है. कि पहले लात-घूंसो से बुरी तरह मारा गया. उसके बाद पत्थरों से कुचल दिया गया. ये घटना शहर के बीचोबीच हो रही थी. दोनों कलेजा फाड़कर चिल्लाते रहे. लेकिन कोई खबर लेने नहीं पहुंचा.
उसके बाद हमलावरों ने जाते समय दोनों को नाले में फेंक दिया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जतिन का था. जतिन नाली में पड़ा कराह रहा था. एक लड़के ने जतिन के घर जाकर सूचना दी कि जतिन शराब पीकर नाली में पड़ा हुआ है. जतिन के घरवाले उसे घर तो ले आए और घर पर ही सुला दिया. वे नशे के शक की वजह से डर गए और जतिन को अस्पताल लेकर नहीं गए.
अगले दिन यानि 21 दिसंबर को जब जतिन के बड़े भाई को रात की घटना के बारे में पता चला तो उसने इलाके का सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई. सच्चाई जानने के बाद वे उसे अस्पताल ले गए और पुलिस को सारी बात बताई. लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. इस दौरान जतिन की हालत काफी नाजुक हो चुकी थी. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद जतिन को बचाया नहीं जा सका. 22 दिसम्बर की शाम करीब 6 बजे जतिन जिंदगी की जंग हार गया.
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ये पूरी वारदात मात्र 3 हजार रूपए के लिये की गई. आरोपियों ने दोनों लड़कों को बेरहमी से बुरी तरह पीटा. उसके बाद पैसे लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी रमजान को गिरफ्तार भी किया है. बाकियों की तलाश की जा रही है. फरार चल रहे आरोपियों में से एक का नाम विकास और अन्य दो नाबालिग बताये जा रहे हैं.
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…