अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। विजयनगरम रूरल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तिरुपति राव ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक शख्स अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लेकर चेलुरु हाईवे पर पैदल जा रहा था। जब पुलिस वालों की नजर उस पर […]
अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। विजयनगरम रूरल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तिरुपति राव ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक शख्स अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लेकर चेलुरु हाईवे पर पैदल जा रहा था। जब पुलिस वालों की नजर उस पर पड़ी तो उसे भोजन करवाया और फिर एम्बुलेंस से घर भेजा।
विजयनगरम जिले में चेलुरु हाईवे पर एक शख्स अपनी पत्नी के शव को लेकर कई किलोमीटर तक पैदल चलता रहा। यह देखकर विजयनगरम पुलिस ने मानवता दिखाते हुए बेहद सराहनीय काम किया है। पुलिस ने शख्स को इस अवस्था में देखकर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई और उसके गांव रवाना किया। बता दें कि ओडिशा के कोरापुट जिले के रहने वाले इस आदमी की पत्नी की तबियत बेहद खराब हो गई थी। इसलिए उसे इलाज के लिए विशाखापत्तनम में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बचाना बहुत मुश्किल है। इसके बाद अस्पताल से वह अपनी बीमार पत्नी को लेकर ऑटो रिक्शा से विजयनगरम की ओर आ रहा था, लेकिन चेलुरु रिंग रोड के करीब आते ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। इसे देखकर ऑटो रिक्शा चालक ने उसे वाहन से नीचे उतार कर वहां से चला गया।
इंस्पेक्टर तिरुपति राव ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गंटाड़ा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर के माध्यम से एक सूचना मिली कि एक शख्स शव को कंधे में लेकर चेलुरु हाईवे पर लगातार पैदल चलता जा रहा है। इसके बाद वह दोनों वहां पहुंचे और उससे पूछताछ की। पूछताछ के बाद शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी और साथ ही अस्पताल के सारे कागजात भी दिखाए। अस्पताल के कागजात देखकर पता चला कि यह एक साधारण मौत है। इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपने विजयनगरम जिले के पुलिस अधीक्षक और डीएसपी को जानकारी दी। पुलिस ने उस शख्स को खाना खिलवाया और फिर सब-इंस्पेक्टर किरण कुमार के साथ मिलकर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उसे गांव की ओर रवाना किया।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद