मुंबई. मुंबई में एक युवक के द्वारा अपने दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि मृतक आरोपी से केवल अंग्रेजी में ही बात करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई का रहने वाला मोहम्मद आमिर अब्दुल वाहिद रहीन वाहिद, शाहू नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने पुलिस को सनसनीखेज बयान दिया. मोहम्मद आमिर अब्दुल वाहिद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने 18 साल के मित्र शेख की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो अंग्रेजी में ही बात करता था. आरोपी के अनुसार उसने मृतक के शरीर में 54 बार चाकू घोंप दिए.
आरोपी वाहिद ने पुलिस को बताया कि उसका मित्र शेख लगातार उससे अंग्रेजी में बात किया करता था. साथ ही उसे अंग्रेजी में बात नहीं कर पाने के कारण चिड़ाया करता था. शाहू नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीबी थोराट के अनुसार आरोपी ने दोस्त की हत्या के लिए सहीं समय जगह और मौके का इंतजार किया. आरोपी अपने मृतक दोस्त को पार्टी देने के बहाने बांद्रा लेकर गया जहां दोनों ने जमकर बीयर पी. बाद में मोहम्मद आमिर अब्दुल मृतक शेख को बाथरुम में लेकर गया. जहां उसने शेख के शरीर में 54 बार चाकू घोंप दिया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार शेख पर वाहिद ने चाकू से हमला किया तो वह जमीन पर नीचे गिर गया, जिसके बाद उसने 54 बार उसपर चाकू से हमला किया ताकि वह जिंदा ना बचे. शेख के गले, पेट में चाकू से कई हमले किये. घटना की सूचना पर शेख को सियान अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शेख दो साल पहले ही अपने रिश्तेदार के यहां से आया था. वो एसएससी की परीक्षा देने जा रहा था और वह तैयारी कर रहा था.
केरल: दुल्हन बनने से एक दिन पहले ही पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
पत्नी का था किसी और से संबंध!, पति से हुआ झगड़ा तो ले ली जान
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…