Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई: अंग्रेजी में बात करना युवक को पड़ा भारी, दोस्त ने चाकू से किए 54 वार, मौत

मुंबई: अंग्रेजी में बात करना युवक को पड़ा भारी, दोस्त ने चाकू से किए 54 वार, मौत

मुंबई के इस घटना में एक 21 साल के लड़के ने अपने 18 साल के दोस्त पर 54 बार चाकू से हमला किया. आरोपी ने अपने दोस्त के गले को रेत दिया और उसके पेट में चाकू घोप दिया. बाद वाहिद शाहू नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपने गुनाह को कबूल किया. वाहिद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त मोहम्मद अफरोज आलम शेख को मार दिया है. अंग्रेजी में बात करने पर हत्या

Advertisement
Daughter kills mother
  • March 23, 2018 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मुंबई में एक युवक के द्वारा अपने दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि मृतक आरोपी से केवल अंग्रेजी में ही बात करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई का रहने वाला मोहम्मद आमिर अब्दुल वाहिद रहीन वाहिद, शाहू नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने पुलिस को सनसनीखेज बयान दिया. मोहम्मद आमिर अब्दुल वाहिद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने 18 साल के मित्र शेख की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो अंग्रेजी में ही बात करता था. आरोपी के अनुसार उसने मृतक के शरीर में 54 बार चाकू घोंप दिए.

आरोपी वाहिद ने पुलिस को बताया कि उसका मित्र शेख लगातार उससे अंग्रेजी में बात किया करता था. साथ ही उसे अंग्रेजी में बात नहीं कर पाने के कारण चिड़ाया करता था. शाहू नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीबी थोराट के अनुसार आरोपी ने दोस्त की हत्या के लिए सहीं समय जगह और मौके का इंतजार किया. आरोपी अपने मृतक दोस्त को पार्टी देने के बहाने बांद्रा लेकर गया जहां दोनों ने जमकर बीयर पी. बाद में मोहम्मद आमिर अब्दुल मृतक शेख को बाथरुम में लेकर गया. जहां उसने शेख के शरीर में 54 बार चाकू घोंप दिया.

पुलिस अधिकारी के अनुसार शेख पर वाहिद ने चाकू से हमला किया तो वह जमीन पर नीचे गिर गया, जिसके बाद उसने 54 बार उसपर चाकू से हमला किया ताकि वह जिंदा ना बचे. शेख के गले, पेट में चाकू से कई हमले किये. घटना की सूचना पर शेख को सियान अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शेख दो साल पहले ही अपने रिश्तेदार के यहां से आया था. वो एसएससी की परीक्षा देने जा रहा था और वह तैयारी कर रहा था.

केरल: दुल्हन बनने से एक दिन पहले ही पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

पत्नी का था किसी और से संबंध!, पति से हुआ झगड़ा तो ले ली जान

Tags

Advertisement