मुंबई. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को शनिवार रात एक युवक ने भरी सभा में लोगों के बीच थप्पड़ मार दिया. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां ये घटना घटी. हालांकि इस घटना के बाद वहां मौजूद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उस युवक की जमकर धुनाई कर दी.
वहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब रामदास अठावले मंत्री बैठक को संबोधित करने के बाद नीचे उतर रहे थे. तभी अचानक एक शख्स उनकी तरफ तेजी से आया और उन्हें धक्का देकर उनके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मंत्री के समर्थक उनकी सहायता के लिए तुरंत आ गये और हमलावर को धक्का दे दिया. जिसके बाद रामदास अठावले के निजी सुरक्षागार्ड और पुलिसबल के जवान उस शख्स को पकड़कर नीचे गिरा लिया और उसे वहां से दूर ले गए.
इस घटना के बाद रामदास अठावले ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं एक लोकप्रिय नेता हूं, ऐसा किसी के आदेश पर किया जा सकता है. सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी. मैं इस घटना पर मुख्यमंत्री से मिलूंगा. इसकी जांच होनी चाहिए. सुरक्षाकर्मियों ने उसके बाद शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- अयोध्या में न राम मंदिर था और न मस्जिद, वहां बौद्ध मंदिर था
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…