Man Saved Life नई दिल्ली, Man Saved Life आपने फिल्मों में अक्सर कई ऐसे हीरो देखें होंगे जो अपनी जान को खतरे में दाल कर लोगों को बचाते हैं. एक ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है जहाँ एक बच्चे की जान बचने के लिए व्यक्ति ने अपनी पूरी जी […]
नई दिल्ली, Man Saved Life आपने फिल्मों में अक्सर कई ऐसे हीरो देखें होंगे जो अपनी जान को खतरे में दाल कर लोगों को बचाते हैं. एक ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है जहाँ एक बच्चे की जान बचने के लिए व्यक्ति ने अपनी पूरी जी जान लगा दी.
अक्सर हम फिल्मों और पर्दों पर जो हीरो होते हैं उन्हें देख कर खूब तालियां बजाते हैं. ऐसे ही एक हीरो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसने एक बच्चे की जान बचने के लिए ज़मीन और आसमान एक कर दिया. शख्स का नाम ब्वा साहरोई (Bwa Sahraoui) है. घटना मोरक्को की है. जहां एक बच्चा लगभग 100 फ़ीट गहरे कुएं में गिर गया. बच्चे का नाम रियान बताया जा रहा है. बच्चे को बचाने के लिए तमाम प्रयास किये जाने लगे. पर आखिर में उसे बचाया नहीं जा सका. बच्चे की लाश अगले 5 दिनों तक उसी कुएं में फांसी रही.
जब इस बच्चे को बचाने की तमाम कोशिशें की जा रही थी तब इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर कैंपेन की तरह चलाया जा रहा था. लोग बच्चे के लिए दुआ कर रहे थे. जहाँ सोशल मीडिया पर #PrayForRiyan भी ट्रेंड हो रहा था. सभी की नज़र बच्चे को बचाने पर थी, लेकिन अफ़्सोस उसे बचाया नहीं जा सका.
Zinken; boortechniek die het mogelijk maakt tunnels te graven sleuven te openen, deze techniek wordt bijv. gebruikt bij het aanleggen van een pijpleiding onder de snelweg/spoorbaan zonder het verkeer te hinderen.
*Sleuven; reeds bestaande gaten in de grond.#PrayforRayan pic.twitter.com/IBR92Jm3sB
— Ayoub Balah (@BalahAyoub) February 4, 2022
हालाँकि तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चे को बचाया तो नहीं जा सका पर एक व्यक्ति की कहानी हमेशा के लिए अमर हो गयी. इस व्यक्ति ने लगातार 3 दिनों तक अपने हाथों से मिटटी खोद कर बच्चे को बचाने की कोशिश जारी रखी. सोशल मीडिया पर लोग जिसकी खूब सराहना कर रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक ये शख्स बचाव कर्मी के दाल में शामिल था. इसी बीच जेसीबी जैसी मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया. पर इस व्यक्ति की हिम्मत इतनी मजबूत थी की इसने खुद के शरीर को ही म मशीन बना लिया और लगातार खोदता रहा.
https://twitter.com/Ahmeeedsss_/status/1489959674178908172?s=20&t=jGk41MNT3PozWdAqv3IGUA
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर