Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: कर्नाटका बैंक की फर्जी शाखा खोलकर युवक ने ऐसे की ठगी

यूपी: कर्नाटका बैंक की फर्जी शाखा खोलकर युवक ने ऐसे की ठगी

अफाक अहमद नाम का युवक बलिया के नजदीक मुलायम नगर में कर्नाटका बैंक की फर्जी ब्रांच खोलकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, वह 15 सेविंग और फिक्स्ड अकाउंट खुलवाकर 1.37 लाख रुपये जमा करा चुका था. कर्नाटका बैंक के असली असिस्टेंट जनरल मैनेजर बीवीएच उपाध्याय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो बड़े फर्जीवाड़े का भांडा फूटा.

Advertisement
Man Opens fake branch of Karnataka Bank
  • March 29, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वाराणसी. हालिया दिनों में एक के बाद एक बैंक फ्रॉड सामने आ रहे हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से जालसाजी का अनोखा मामला सामने आया है. बलिया शहर के नजदीक मुलायम नगर में कर्नाटका बैंक की फर्जी शाखा चला रहे एक युवक अफाक अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अफाक अहमद पर लाखों रुपये की जालसाजी का आरोप है. बुधवार को गिरफ्तार किए गए शख्स अफाक के पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ तीन कंप्यूटर, एक लैपटाप, 184 पासबुक समेत एक लाख 37 हजार रुपये कैश व अन्य सामान बरामद हुए हैं.

अफाक अहमद के पास से फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुए हैं. दिल्ली से आए कर्नाटका बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बीवीएच उपाध्याय ने इस फर्जीवाड़े की तहरीर थाने में दी थी. बीवीएच उपाध्याय की तहरीर पर कोतवाली में फर्जी शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. उसके साथ काम कर रही तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

अफाक अहमद पुत्र अंसार अहमद फर्जी नाम और पते के सहारे यह फर्जीवाड़ा कर रहा था. उसने अपनी आईडी विनोद कुमार कांबले, निवासी बिखरौली ईस्ट, मुंबई के नाम से बनवाई हुई थी, जबकि वह उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के भंद्रा थानांतर्गत आने वाले उसहरपुर का रहने वाला है. फर्जी नाम पते के आधार पर उसने करीब महीनेभर पहले बलिया जिले के फेफना थाने के गड़वार रोड स्थित मुलायम नगर में 32 हजार रुपये महीना किराये पर मकान लिया था. किराए पर लिए गए इस मकान में ही उसने कर्नाटका बैंक की फर्जी शाखा खोली थी. वह यहां ग्राहकों से पैसा जमा कराने के अलावा ग्रामीण इलाकों में फ्रेंचाइजी खोलने के लिए भी आवेदन ले रहा था. वह फ्रेंचाइजी की सिक्योरिटी के रूप में 60 हजार रुपये की डिमांड करता था.

जानिए क्या था वीडियोकॉन स्कैम, जिसमें ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

निरव मोदी के बाद एक और ज्वेलर ने 14 बैंकों को लगाया 824 करोड़ का चूना, SBI ने कहा- मॉरीशस में रह रहे घोटालेबाज दंपति

 

Tags

Advertisement