Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मजाक बना मौत: पैंट खिसकी तो साथी ने भर दी हवा, आंतें फटने से निकल गई जान

मजाक बना मौत: पैंट खिसकी तो साथी ने भर दी हवा, आंतें फटने से निकल गई जान

अंजम ने मजाक मजाक में रविंद्र के मलद्वार में पंपिंग मशीन का नोजिल डाल दिया और पंपिंग मशीन शुरु कर दी. जिससे मृतक के पेट में हवा में अधिक हवा भरने से उसके अंदरुनी अंग फट गए. पेट में हवा भरने से मौत

Advertisement
  • March 17, 2018 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली का नांगलोई में एक शख्स के द्वारा मजाक मजाक में अपने सहकर्मी की हत्या करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि एक आदमी ने मजाक मजाक में अपने साथ कर्मी के पेट में मलद्वार के माध्यम से हवा भर दी. पेट में ज्यादा हवा भरने से मृतक के पेट के अंदर के अंग फट गए जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (40) के रुप में हुई है. रविंद्र के पेट में इतनी हवा भर गई कि उसके पेट में कई अंग फट गए. अस्पताल में 30 घंटों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को नांगलोई के लक्ष्मी ट्रेडर के यहां सुबह 10 बजे घटी. पुलिस अधिकारी के अनुसार अंजम कुमार मिश्रा और रविंद्र कुमार मजाक कर रहे थे. तभी अंजम ने मजाक मजाक में रविंद्र के मलद्वार में पंपिंग मशीन का नोजिल डाल दिया और पंपिंग मशीन शुरु कर दी. जिससे मृतक के पेट में हवा में अधिक हवा भरने से उसके अंदरुनी अंग फट गए.

घटना के बाद मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन 33 घंटों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद रविंद्र की मौत हो गई. डॉक्टरों को जब मरीज की हालत का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जब मिश्रा से इस मामले में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ हत्या के अलावा आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

युवक ने दी जान, स्यूसाइड नोट में बीवी से कहा- अपने प्रेमी से शादी कर लो

पिस्तौल के साथ सेल्फी के शौक में दिल्ली में चली गई एक युवक की जान

Tags

Advertisement