Man Kee Baat: संविधान दिवस आज, प्रधानमंत्री ने मन की बात में बताई इससे जुड़ी कई बातें

नई दिल्ली: मन की बात का 107वें एपिसोड में पीएम मोदी आज देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस एपिसोड में देश को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही 26/11 के हमले को याद किया. पीएम मोदी रेडियो के माध्यम से हर महीने के आखिरी रविवार को देश को संबोधित करते […]

Advertisement
Man Kee Baat: संविधान दिवस आज, प्रधानमंत्री ने मन की बात में बताई इससे जुड़ी कई बातें

Deonandan Mandal

  • November 26, 2023 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: मन की बात का 107वें एपिसोड में पीएम मोदी आज देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस एपिसोड में देश को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही 26/11 के हमले को याद किया. पीएम मोदी रेडियो के माध्यम से हर महीने के आखिरी रविवार को देश को संबोधित करते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सबसे पहले मुंबई हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।

मन की बात में ताज होटल का जिक्र किया

प्रधानमंत्री ने मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले के दिन को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन सबसे जघन्य आतंकी हमला देश पर हुआ था. ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरकर पूरे हौसले के साथ अब आतंक को कुचल भी रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शादियों का सीजन अब देश में शुरू हो चुका है. कुछ व्यापार संगठनों का अनुमान है कि व्यापारी शादी के इस सीजन में 5 लाख करोड़ रुपये तक का व्यापार कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादियों से जुड़ी समान आप भारत में बने उत्पादों को ही खरीदें.

डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि कुछ परिवारों आज कल विदेशों में जाकर शादी करने का प्रचलन बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने इस पर सवाल किया कि क्या ये जरूरी है? उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के साथ अगर हम उत्साह मनाएं तो देश का पैसा देश में ही रहेगा. आपकी शादी में लोगों को सेवा करने का मौका मिलेगा. पीएम ने लोगों से कहा कि उत्साह के साथ भारत में ही शादी करें।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement