मुंबईः टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को फोन कर अगवा करने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी युवक सारा से शादी करना चाहता था और वह अक्सर सारा को फोन कर उससे प्यार का इजहार करता था. सचिन तेंदुलकर ने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस किया और जाल-बिछाकर आरोपी युवक को पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर जिला स्थित महिषाडल इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम देवकुमार मैती है और वह पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर जिला स्थित महिषाडल का ही रहने वाला है. देवकुमार ने दो माह पहले सारा को फोन करना शुरू किया. सारा ने शुरूआत में तो इसे इग्नोर किया लेकिन आरोपी के फोन कॉल और अगवा करने की धमकी से वह बेहद डर गई. पुलिस के मुताबिक, देवकुमार बार-बार सारा से प्यार का इजहार करता और उससे शादी करने की बात कहता था. देवकुमार ने 2 जनवरी, 2018 को आखिरी बार सारा को फोन किया था. देवकुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सारा को किडनैप करने की धमकी दे डाली.
देवकुमार ने जब सचिन के ऑफिस में कॉल किया तो बांद्रा पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई. मुंबई पुलिस ने शिकायत में दर्ज फोन नंबर को ट्रेस किया और शनिवार को पश्चिम बंगाल के महिषाडल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने देवकुमार को हल्दिया कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड की मांग की. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को सचिन की बेटी का मोबाइल नंबर कैसे मिला. आरोपी के परिजनों का कहना है कि देवकुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उसका पिछले 8 साल से इलाज चल रहा है.
वह एक साल पहले अपने रिश्तेदार के पास मुंबई गया था. जांच अधिकारी ने बताया कि महिषाडल से मिली जानकारी के अनुसार, देवकुमार मैती यहां एक आर्टिस्ट के तौर पर जाना जाता है. वह चित्रकारी के लिए मशहूर है. पुलिस हिरासत में देवकुमार ने मीडिया से कहा कि वह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से प्यार करता है और उनसे शादी करना चाहता है. फिलहाल पुलिस आरोपी देवकुमार से पूछताछ कर रही है.
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…