Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शर्मनाकः हैवान पिता ने गैंगरेप के लिए दोस्तों को ‘गिफ्ट’ की बेटी, खुद भी किया रेप

शर्मनाकः हैवान पिता ने गैंगरेप के लिए दोस्तों को ‘गिफ्ट’ की बेटी, खुद भी किया रेप

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक कलयुगी पिता ने गैंगरेप के लिए अपने दोस्तों को बेटी गिफ्ट कर दी. इतना ही नहीं, हैवान पिता ने भी बेटी से रेप किया. दुष्कर्म का आरोपी पिता और एक अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने पिछले साल भी बेटी से रेप किया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था.

Advertisement
Father gifts daughter for Gang rape to friends
  • April 19, 2018 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने दोस्तों को गैंगरेप के लिए बेटी गिफ्ट कर दी. दोस्तों ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि बाद में उसके पिता ने भी उसका रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिता समेत दो लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.

टाइम्स ग्रुप की खबर के अनुसार, 50 साल का आरोपी पिता 15 अप्रैल को सीतापुर स्थित कमालपुर के मेले में गया था. उसी शाम उसने अपने अपराधी प्रवृति के दोस्त मान सिंह को घर बुलाया. पिता ने अपनी 35 वर्षीय बेटी को मान सिंह के साथ जाने को कहा. मान सिंह उसके लेकर मेराज नामक अपने दोस्त के घर पहुंचा. मान सिंह, मेराज और युवती के पिता ने उसका गैंगरेप किया. पीड़िता की मानें तो आरोपियों ने उसे करीब 18 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. वहां से निकलने के बाद उसने घर पहुंच मां को सारी बात बताई.

मां बेटी को साथ लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मेराज को गिरफ्तार कर लिया है. मान सिंह और पीड़िता का पिता अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मेराज इलाके में ही क्लीनिक चलाता है. मेराज पुलिस के सामने दावा कर रहा था कि वह डॉक्टर है लेकिन वह पुलिस को अपनी डिग्री न दिखा सका. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की 16 साल पहले शादी हुई थी. दो साल बाद वह पति से अलग हो गई और बेटे के साथ मायके लौट आई. पुलिस ने बताया कि पिछले साल भी पीड़िता ने पिता पर रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी को इसी साल फरवरी में जमानत मिली थी.

नाबालिग से रेप पर मौत की सजा के पक्ष में हैं योगी आदित्यनाथ, केंद्र सरकार को लिखेंगे चिट्ठी

Tags

Advertisement