दिल्ली के विजय विहार इलाके में विजय और मोनू नाम के दो पड़ोसी एक कमरे में लाइसेंसी पिस्टल के साथ सेल्फी ले रहे थे और गलती से गोली चल जाने से विजय की मौत हो गई. पुलिस को मृतक व्यक्ति के मोबाइल से पिस्टल के साथ 9 सेल्फी मिली हैं.
नई दिल्ली. सेल्फी के क्रेज ने आज तक कई जाने ली हैं. इसी कड़ी में एक और हादसा तब हुआ जब एक व्यक्ति पिस्टल के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था और अचानक गोली चल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना गुरुवार रात 9.30 बजे की है जब दिल्ली के विजय विहार इलाके में विजय और मोनू नाम के दो पड़ोसी एक कमरे में लाइसेंसी पिस्टल के साथ सेल्फी ले रहे थे और गलती से गोली चल जाने से विजय की मौत हो गई. पुलिस को मृतक व्यक्ति के मोबाइल से पिस्टल के साथ 9 सेल्फी मिली हैं.
विजय 22 साल का था और कुछ ही दिनों पहले राजस्थान के झुंझुनू से दिल्ली में अपने चाचा चाची के पास काम करने के लिए आया था. ऐसे में अचानक विजय की इस हादसे में मौत हो जाने से उसके चाचा- चाची को समझ नहीं आ रहा कि उसके माता पिता को क्या जवाब दिया जाए. वहीं दूसरी ओर विजय के चाचा- चाची का आरोप है कि मौत हादसे में नहीं हुई बल्कि पड़ोस के युवक मोनू ने उसकी हत्या की है. उनका कहना है कि मोनू ने खुद घर में घुसकर विजय को गोली मारी है. हालांकि वे लोग इस हत्या की वजह नहीं बता पा रहे. मोबाइल में सेल्फी मिलने से पुलिस का मानना है कि दुर्घटना गलती से गोली चलने से हुई है लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि ये एक हत्या है.
पुलिस जांच में जुटी है कि इन दोनों युवकों के पास पिस्टल आई कहां से और दोनों में से पिस्टल लाया कौन? इसके अलावा हथियार घर में लाने के पीछे क्या वजह रही? बता दें कि घटना के बाद से अन्य युवक मोनू फरार चल रहा है. पुलिस तलाश में जुटी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सेल्फी के चक्कर में मौत के कई मामले सामने आते रहे हैं.
पेपर बिगड़ा तो शिवलिंग पर सिर पटककर लहुलुहान हुआ छात्र
Viral Video: जापान में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘बाहुबली 2′ का दिखा जबरदस्त क्रेज