तमिलनाडु में कुत्ते के 9 पिल्लों को शराबी ने जान से मार डाला. इस मामले में मारने वाले युवक के पड़ोसी ने एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले एक स्टूडेंट ने कुत्ते को छत से फेंक दिया था. इस हादसे में कुत्ता बच गया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
चेन्नई. तमिलनाडु के अनकपुथुर में एक व्यक्ति की जानवरों के प्रति निर्मम क्रूरता का मामला सामने आया है. मीनामबकम के नजदीक अनकपुथुर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में 9 मासूम पिल्लों को इसलिए मार डाला क्योंकि वे उसपर भौंक रहे थे और वह सो नहीं पा रहा था. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मामला रविवार रात का है जब एक व्यक्ति ने कुत्ते के नौ बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला. एक महीने के इन मासूम पिल्लों का गुनाह सिर्फ इतना था कि शराब पीकर आए युवक पर भौंक रहे थे.
मामला तब सामने आया जब युवक के पड़ोसी ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 11 और आईपीसी की धारा 268, 428 और 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पिल्लों को मारने वाले युवक का नाम गुना है. उसके पड़ोसी ने एम कार्तिक ने इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता एम कार्तिक ने पुलिस को बताया कि आधी रात करीब डेढ़ बजे वो अपने घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने अपने पड़ोसी गुना को पिल्लों को लाठी से बेरहमी से पीटते देखा था. अगले दिन वो पिल्लों को दूध पिलाने पहुंचे तो वहां सभी पिल्ले मरे हुए मिले. वे नियमित रूप से पिल्लों को दूध पिलाते थे. पिल्लों को मरे हुए देखकर उनका खून खौल उठा और उन्होंने गुना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कार्तिक ने कहा कि इन पिल्लों की मांओं ने अपने बच्चों के गम में खाना पीना छोड़ दिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि एक एनीमल राइट्स एक्टिविस्ट ने भी घटना स्थल का दौरा कर इस मामले की पुष्टि की है. गुना के इस क्रूरतम कृत्य की चारों तरफ निंदा की जा रही है.
ऑनलाइन विदेशी कुत्ते खरीदने के चक्कर में ठगे गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद
Lion dog fight: एक लंगड़े कुत्ते से हारने पर डरकर भागे शेर-शेरनी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल