लखनऊ : लखनऊ साइबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सीएम को धमकाने वाला राजस्थान के मेवात का व्यक्ति है जिसका नाम सरफराज है. सरफराज ने ही डायल […]
लखनऊ : लखनऊ साइबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सीएम को धमकाने वाला राजस्थान के मेवात का व्यक्ति है जिसका नाम सरफराज है. सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर बीते दिनों एक धमकी भरा संदेश भेजा था. मामले को लेकर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति अब पुलिस की पकड़ में आ गया है. लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से इसे गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम सरफराज है. पुलिस के अनुसार सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. बता दें, करीब दो दिन पहले सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
दरअसल लखनऊ के आलमबाग इलाके में देवेंद्र तिवारी के घर से एक बैग में धमकी भरी चिठी मिली थी. इस चिट्ठी में सीएम योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी. देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL दाखिल की हुई है इसी मामले में सीएम को धमकी भरा खत लिखा गया. चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगों की गर्दन काटी गई है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे. इस धमकी भरे खत में आगे लिखा था, ‘अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. आगे लिखा है कि अगर ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया तो उनके आंसुओं का बदला लिया जाएगा. चिट्ठी मिलते ही पुलिस ने NCR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.’
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना