Advertisement

RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. व्यक्ति का नाम राज मोहम्मद है, जिसे पुलिस ने दक्षिण राज्य तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. बता दें लखनऊ के मड़ियांव थाना में दो RSS कार्यालय लखनऊ और गोंडा को बम से उड़ाने की […]

Advertisement
RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस ने दबोचा
  • June 7, 2022 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. व्यक्ति का नाम राज मोहम्मद है, जिसे पुलिस ने दक्षिण राज्य तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. बता दें लखनऊ के मड़ियांव थाना में दो RSS कार्यालय लखनऊ और गोंडा को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किए थे.

तमिलनाडु पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बरों के मुताबिक तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी. आरएसएस कार्यालय को धमकी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस ने आरएसएस कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. RSS कार्यालय उन्नाव के छोटा चौराहा के पास है.

न डिबेट न कोई कमेंट, बीजेपी प्रवक्ताओं को हाईकमान का निर्देश

बीजेपी प्रवक्ता द्वारा एक निजी चैनल के डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी से माहौल गरमाया हुआ है. देश-विदेश से इस मामलें पर रिएक्शन सामने आ रहे है. इस बीच पार्टी एक बार फिर हरकत में आई है. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में अपने प्रवक्ताओं पर लगाम कसी है. पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं से कानपुर हिंसा और नूपुर शर्मा के मामले पर बयान न देने के लिए कहा है. बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से कहा है कि वे संवेदनशील मामले पर बोलते समय ध्यान रखें कि किसी धर्म का अपमान न हो.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement