Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अकेली पड़ीं ममता! कोलकाता रेप केस पर राहुल के बाद अब लालू ने सुनाई खरी-खरी

अकेली पड़ीं ममता! कोलकाता रेप केस पर राहुल के बाद अब लालू ने सुनाई खरी-खरी

कोलकाता/पटना/नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. सीएम ममता ना सिर्फ भाजपा के निशाने पर हैं बल्कि विपक्षी दलों के उनके कई साथी भी खुलकर बात रख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल […]

Advertisement
अकेली पड़ीं ममता! कोलकाता रेप केस पर राहुल के बाद अब लालू ने सुनाई खरी-खरी
  • August 18, 2024 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

कोलकाता/पटना/नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. सीएम ममता ना सिर्फ भाजपा के निशाने पर हैं बल्कि विपक्षी दलों के उनके कई साथी भी खुलकर बात रख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कोलकाता रेप केस पर सवाल खड़े किए हैं.

बिहार के पूर्व सीएम लालू ने कहा है कि कोलकाता में लड़की के साथ जघन्य कार्य हुआ है. वहां की सरकार को इस मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इसके साथ ही डॉक्टर्स जो मांग कर रहे हैं वो जायज है. सरकार को डॉक्टरों की मांग पूरी करनी चाहिए.

राहुल गांधी ने ये कहा

वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कोलकाता रेप केस को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है. पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है.

यह भी पढ़ें-

‘ममता बनर्जी इस्तीफा दें’, कोलकाता रेप केस जांच में दीदी की विफलता पर भड़की निर्भया की मां

Advertisement