पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. विपक्षी एकता की इस बैठक में कई राज्यों के सीएम और बड़े नेता हिस्सा लेंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी, AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती कल यानी गुरुवार को ही पटना पहुंच जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये नेता RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास भी जाएंगे.
बिहार के पटना में 23 जून को होने वाली बैठक में देश के लगभग सभी बड़े विपक्षी नेता शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित वाम दलों के कई नेता हिस्सा लेंगे.
पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार होगी. पिछले दो लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना कर रही है कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस मीटिंग में भाजपा को हराने की लिए फॉर्मूला तैयार करेगी. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं का मानना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक उम्मीदवार होने से भगवा पार्टी को हराया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर सभी पार्टियां सहमत होंगी इस पर संशय है. क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस की विरोधी है. ऐसे में कौन कितना समझौता करता है इस पर ही गठबंधन का भविष्य निर्भर है.
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…