कोलकाता : RBI द्वारा 2000 रुपए के नोट बाजार से वापस लेने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. ममता बनर्जी ने इसे सनकी और तुगलकी ड्रामा करार दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि 2 हजार के नोटों को वापस करना एक और सनकी और तुगलकी ड्रामा है. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ये निरंकुश उपाय इस शासन की मूल रूप से जनविरोधी और क्रोनी पूंजीवादी प्रकृति को छिपाने के लिए हैं.
मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, मैंने नोटबंदी के समय भी कहा था कि ये फैसला गलत साबित होगा. अगर सरकार द्वारा ये फैसले विशेषज्ञों से पूछकर लिए जाते तो ये नौबत नहीं आती. कभी कुछ लाने के लिए तो कभी बंद करने के फैसले बताते है कि सरकार द्वारा लाई गई नोटबंदी पूरी तरह से गलत है. राज ठाकरे ने कहा कि, देश ऐसे फैसलों को बर्दाशत नहीं कर सकता है. अब लोग पैसे वापस बैंक में डालेंगे। नए नोट लाएंगे. क्या सरकार ऐसे चलती है ?
बता दें, आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया है. आरबीआई ने कहा कि जिन नागरिकों के पास 2000 रुपए के नोट हैं, उन्हें नोट बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 तक की समय सीमा दी जाती है. इसके अलावा बैंकों को ये भी निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों को एटीएम या किसी अन्य माध्यम से 2000 रुपए नोट जारी ना करें.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…