कोलकाता : RBI द्वारा 2000 रुपए के नोट बाजार से वापस लेने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. ममता बनर्जी ने इसे सनकी और तुगलकी ड्रामा करार दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि 2 हजार के नोटों को वापस करना एक और सनकी और […]
कोलकाता : RBI द्वारा 2000 रुपए के नोट बाजार से वापस लेने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. ममता बनर्जी ने इसे सनकी और तुगलकी ड्रामा करार दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि 2 हजार के नोटों को वापस करना एक और सनकी और तुगलकी ड्रामा है. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ये निरंकुश उपाय इस शासन की मूल रूप से जनविरोधी और क्रोनी पूंजीवादी प्रकृति को छिपाने के लिए हैं.
Another whimsical & Tughlaqi demonetisation drama of Rs.2000 notes will hit the common people hard once again by subjecting them to massive harassment. These imperious measures are meant to camouflage the fundamentally anti-people & crony capitalist nature of this regime. Such…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 20, 2023
मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, मैंने नोटबंदी के समय भी कहा था कि ये फैसला गलत साबित होगा. अगर सरकार द्वारा ये फैसले विशेषज्ञों से पूछकर लिए जाते तो ये नौबत नहीं आती. कभी कुछ लाने के लिए तो कभी बंद करने के फैसले बताते है कि सरकार द्वारा लाई गई नोटबंदी पूरी तरह से गलत है. राज ठाकरे ने कहा कि, देश ऐसे फैसलों को बर्दाशत नहीं कर सकता है. अब लोग पैसे वापस बैंक में डालेंगे। नए नोट लाएंगे. क्या सरकार ऐसे चलती है ?
बता दें, आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया है. आरबीआई ने कहा कि जिन नागरिकों के पास 2000 रुपए के नोट हैं, उन्हें नोट बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 तक की समय सीमा दी जाती है. इसके अलावा बैंकों को ये भी निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों को एटीएम या किसी अन्य माध्यम से 2000 रुपए नोट जारी ना करें.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी