West Bengal: कोलकाता, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से पूछताछ के लिए समन भेजा है. ये समन कोयला घोटाले के मामले को लेकर भेजा है. जानकारी के अनुसार ईडी ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा […]
कोलकाता, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से पूछताछ के लिए समन भेजा है. ये समन कोयला घोटाले के मामले को लेकर भेजा है. जानकारी के अनुसार ईडी ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी से इस मामले में अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी सबसे पहले अभिषेक बनर्जी से 21 मार्च को पूछताछ करेगी, उसके बाद 22 मार्च को रूजिरा बनर्जी से पूछताछ करेगी.
बता दे कि इससे पहले समन को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने 11 मार्च को खारिज कर दिया था. पिछले साल 10 सितंबर को भी बनर्जी दम्पत्ति को समन जारी किया गया था. जिसके बाद दोनों ने अदालत से निवेदन किया था कि उन्हें दिल्ली में पेश होने का समन न जारी किया जाए क्योंकि वो पश्चिम बंगाल के रहने वाले है.
गौरतलब है कि पिछले साल के सितंबर महीनें में दिल्ली में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की गई थी. प्रवर्तन निदेशालय ने उनपर सीबीआई द्वारा नवंबर 2020 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज किया था. जिसमें बनर्जी पर आसनसोल के कजोरा इलाके में कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों सें संबंध रखने वाले करोड़ों रूपये के घाटाले करने का आरोप है।