ममता बनर्जी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- ‘राहुल विपक्ष के नेता बने रहे तो मोदी को कोई…’

कोलकाता। आम चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में बड़ा झटका लगा है। कुछ दिनों पहले अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी ने अब कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। ममता […]

Advertisement
ममता बनर्जी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- ‘राहुल विपक्ष के नेता बने रहे तो मोदी को कोई…’

Vaibhav Mishra

  • March 20, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। आम चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में बड़ा झटका लगा है। कुछ दिनों पहले अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी ने अब कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। ममता ने रविवार को पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता है।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच मौन सहमति

ममता बनर्जी ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से ब्रिटेन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाकर बीजेपी संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है और राहुल गांधी को हीरो बनाने की कोशिश कर रही है, इससे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तब तक नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता। इसके साथ ही टीएमसी प्रमुख ने कांग्रेस पार्टी पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ने में नाकाम रही है, पश्चिम बंगाल में उनकी कांग्रेस के साथ मौन सहमति है।

राहुल गांधी को हीरो बनाने की कोशिश

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अबू ताहिर ने बताया कि सीएम ममता ने मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, राहुल गांधी को जबरदस्ती हीरो बनाने की कोशिश कर रही है, उनके बयानों को लेकर संसद की कार्यवाही को बाधित किया जा रहा है। वो अपने हितों की पूर्ति करने के लिए ऐसा कर रही है ताकि अन्य विपक्षी पार्टियां आम जनता से जुड़े मुद्दों को न उठा सकें।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement