Advertisement

आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री से नहीं करेंगी मुलाकात

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली पहुंचेंगी. इस दौरान 30 अप्रैल को वो न्यायालय के लंबित मामलों से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. मुख्यमंत्री ममता के इस दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ गया है। अदालतों के सम्मेलन में लेंगी हिस्सा मुख्यमंत्री […]

Advertisement
आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री से नहीं करेंगी मुलाकात
  • April 29, 2022 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली पहुंचेंगी. इस दौरान 30 अप्रैल को वो न्यायालय के लंबित मामलों से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. मुख्यमंत्री ममता के इस दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ गया है।

अदालतों के सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. इस सम्मेलन में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण, हाईकोर्ट के न्यायाधीशो को आमंत्रित किया गया हैं।

प्रधानमंत्री से नहीं होगी मुलाकात

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता आज शाम 4 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचेंगी. उनका आज के लिए कोई कार्यक्रम तय नहीं है. कल 30 अप्रैल को होने वाले सम्मलेन के बाद वो सीधे कोलकाता लौट जाएंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात का समय नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि वो ईद पर कार्यक्रम और मई दिवस के लिए वापस पश्चिम बंगाल वापस आएंगी।

दिल्ली में गरमाई राजनीति

गौरतलब है कि ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली का सियासी तापमान बंगाल को लेकर गर्म रहने वाला है. एक तरफ तृणमूल की तथ्य खोजी टीम प्रयागराज की घटना को लेकर मानवाधिकार आयोग के पास जायेगी. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के पीड़ितों को लेकर बीजेपी नेता राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement