ममता बनर्जी ने बताई मोदी सरकार के गिरने की तारीख, कहा- अखिलेश ने UP में जो खेला किया, वो अब…

कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार (21 जुलाई) को सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शहीद रैली का आयोजन किया. इसमें पार्टी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी समेत कई नेता शामिल हुए. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस रैली में हिस्सा लिया. रैली के दौरान […]

Advertisement
ममता बनर्जी ने बताई मोदी सरकार के गिरने की तारीख, कहा- अखिलेश ने UP में जो खेला किया, वो अब…

Vaibhav Mishra

  • July 21, 2024 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार (21 जुलाई) को सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शहीद रैली का आयोजन किया. इसमें पार्टी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी समेत कई नेता शामिल हुए. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस रैली में हिस्सा लिया. रैली के दौरान ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की नरेंद्र मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है.

ममता ने अखिलेश को कहा- शुक्रिया

शहीद रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि आप (अखिलेश यादव) यहां पर आए, इसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करती हूं. आपने यूपी में जो खेल दिखाया है, वो काफी अच्छा था. दिल्ली में अभी जांच एजेंसी लगाकर और चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार बनाई गई है, वह स्थिर सरकार नहीं है, दिल्ली वाली यह सरकार कभी भी जा सकती है.

अखिलेश यादव ने रैली में क्या कहा…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीएमसी की शहीद रैली में कहा कि देश में विभाजनकारी मानसिकता वाले लोग बंटवारा चाहते हैं. वे हमारे देश को बांटना चाहते हैं, इसे तोड़ना चाहते हैं. हम सभी को अपने देश और यहां के भाईचारे को बचाने के लिए एकजुट होना है. जो भी लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं वे सभी अब सावधान हो जाएं. देश की जनता जाग चुकी है, वो उनके पैर उखाड़ देगी.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, मातोश्री से किया ऐलान

Advertisement