September 19, 2024
  • होम
  • पाठ्यक्रमों में बदलाव को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र को बनाया निशाना, बोली-'हम अचानक ताजमहल..'

पाठ्यक्रमों में बदलाव को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र को बनाया निशाना, बोली-'हम अचानक ताजमहल..'

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : April 14, 2023, 10:07 am IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांग्ला नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को एक भव्य ऑडिटोरियम सौगात में दी है। इस बीच उन्होंने कल गुरुवार को जनता को संबोधित करते हुए ऐसा कुछ कहा, जिसके बाद वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम अचानक ताज महल को खत्म नहीं कर सकते है। दरअसल, ममता बनर्जी पाठ्यक्रमों में हुए बदलाव को लेकर केंद्र पर तंज कस रही थीं। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता से कहा कि अगर आप मेरे साथ खड़े रहेंगे तो काफी कुछ अच्छा होता रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं कुछ तोड़ुंगी नहीं। ममता का कहना है कि हम किसी की नौकरी नहीं लेंगे। साथ ही हम अचानक ताजमहल को झुठलाएंगे नहीं, हम अचानक विक्टोरिया मेमोरियल से दूरी नहीं बनाएंगे। ममता ने केंद्र पर तंज कस्ते हुए कहा कि इतिहास तो आखिर इतिहास ही होता है। हममें से किसी के पास इतिहास को बदलने को शक्ति नहीं है। यही कारण है कि भारत का इतिहास देश की धरोहर-देश का खजाना है।

जानिए 'तेजोमहालय' विवाद का इतिहास, नरेंद्र मोदी सरकार संसद में कह चुकी है  ताजमहल में मन्दिर का कोई सबूत नहीं

ममता: देश की धर्मनिरपेक्षता बंगाल का खजाना

ममता बनर्जी ने कहा कि देश की धर्मनिरपेक्षता बंगाल का खजाना है। वहीं अगर श्री रामकृष्ण नहीं होते, तो यह भी नहीं होता। साथ ही अगर स्वामी विवेकानंद नहीं होते, तो यह भी नहीं होता। ममता ने आगे कहा कि अगर रवींद्रनाथ नहीं होते, तो यह नहीं होता और अगर नजरुल नहीं होते, तो यह नहीं होता। ममता का कहना है कि विद्यासागर से लेकर राजा राम मोहन राय तक कई लोगों के कारण ही आज हम यहां खड़े हैं। आज हम सब इन सभी व्यक्तित्वों की इज्जत करते हैं।

ममता लगातार केंद्र पर साधती रही हैं निशाना

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले भी ममता 29-30 मार्च को केंद्र पर फंड न जारी करने का आरोप लगाते हुए दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कर चुकी है। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर तो मैं प्रधानमंत्री के आवास के बाहर भी धरना देने से नहीं पीछे नहीं हटूंगी।

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन