नई दिल्ली। कांग्रेस के प्रस्ताव के बाद भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दोहराया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी बंगाल में अकेले चुनाव में उतरेगी। बुधवार को ममता बनर्जी द्वारा टीएमसी-कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना पर विराम लगाने के बाद, सोनिया गांधी ने उसी दिन उनको फोन किया और उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनका हालचाल जाना।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मैसेज भेजा था। सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस को बरहामपुर और मालदा दक्षिण की पेशकश की थी और वो तीसरे पर भी विचार करने को तैयार थीं। हालांकि, इस दौरान जैसे ही राहुल गांधी ने ’10-12 सीटें’ मांगीं, सीट-बंटवारे की बातचीत में बाधा आ गई।
हालांकि, ममता बनर्जी ने ये संकेत दिया कि वो अपने उत्तर बंगाल दौरे के दौरान राहुल से मुलाकात के लिए तैयार हैं। बता दें कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान उत्तर बंगाल में रहेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से निकलने पर ममता बनर्जी ने कहा कि इससे लोकसभा चुनाव में आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को मदद मिलेगी।
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…