कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कल हॉस्पिटल में हुए रेप और मर्डर के केस में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. इस बीच सीएम ममता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें ये लगता था कि आज डॉक्टरों और सरकार के बीच बातचीत से आंदोलन का हल निकल जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोग यह चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं तो मैं इसके लिए तैयार हूं.
सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने आज प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का करीब दो घंटे तक इंतजार किया है. लेकिन वे अभी भी बातचीत के लिए तैयार नहीं हुए हैं. जूनियर डॉक्टरों के काम-काज रोकने की वजह से अभी तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 7 लाख से अधिक मरीजों की हालत खराब है. इसके बावजूद मैं प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लूंगी. बड़े होने के नाते मैंने उन्हें माफ कर दिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगला में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टरों को ममता बनर्जी सरकार ने गुरुवार की शाम 5 बजे मुलाकात के लिए बुलाया था. लेकिन डॉक्टर सीएम से मिलने नहीं पहुंचे. उनकी शर्त थी कि मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट किया जाए. हालांकि सरकार ने उनकी इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया.
IAS मनोज पंत बने पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव, आज से ही संभालेंगे कार्यभार
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…