अमित शाह के सामने BSF पर बरसीं ममता बनर्जी, उठाए सीमा सुरक्षा के सवाल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीएसएफ की अतिसक्रियता की शिकायत की। ममता बनर्जी ने शनिवार को नबान्न में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में बीएसएफ की सक्रियता की शिकायत की। ममता बनर्जी का कहना था कि कुछ जगहों पर बीएसएफ काफी […]

Advertisement
अमित शाह के सामने BSF पर बरसीं ममता बनर्जी, उठाए सीमा सुरक्षा के सवाल

Amisha Singh

  • December 17, 2022 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीएसएफ की अतिसक्रियता की शिकायत की। ममता बनर्जी ने शनिवार को नबान्न में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में बीएसएफ की सक्रियता की शिकायत की। ममता बनर्जी का कहना था कि कुछ जगहों पर बीएसएफ काफी सक्रिय है. अन्य जगहों पर यह पूरी तरह से निष्क्रिय है। जिससे समस्या बढ़ती ही जा रही है। ममता ने कहा कि बीएसएफ राज्य प्रशासन में भी दखल दे रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि बीएसएफ राज्य प्रशासन में भी दखल दे रही है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने भी सभी का सहयोग माँगा।

 

BSF अधिकारियों के साथ ममता की बहस

 

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी ने बैठक के बाद बीएसएफ अधिकारियों से चर्चा की. ममता बनर्जी ने कहा कि बीएसएफ अधिकारियों की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला जिसके बारे में उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से चर्चा की. आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने बीएसएफ के दायरे पर पुरजोर विरोध किया था. बीएसएफ के दायरे को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर बढ़ाने के मुद्दे पर ममता ने जमकर विरोध किया था जिसके खिलाफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कई बार मतभेद देखे जा चुके है.

क्या कहा ममता बनर्जी ने

आपको बता दें, कि वो राज्य जिनके बीच पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही थी। इसमें से पश्चिम बंगाल पूर्व में एकमात्र राज्य है जिसकी सीमा बांग्लादेश से सटी हुई है। ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बीएसएफ की सक्रियता की लगातार शिकायतें की जा रही हैं. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि बीएसएफ अतिसक्रिय है और ग्रामीण अधिकारियों को परेशान करते हैं। बैठक के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ को कहां-कहां सक्रिय रहना चाहिए। वहां एक्टिव नहीं रहता, जबकि जहां इसकी जरूरत नहीं होती। इस मसले पर उनकी बीएसएफ के अधिकारियों से जोरदार चर्चा हुई थी।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement