नई दिल्ली। बिहार और पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों राज्यों में अब तक हिंसा में लिप्त 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिहार की नीतीश और पश्चिम बंगाल की ममता पर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र बना रही हैं और अब उसी रास्ते पर बिहार भी जा रहा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी खुद कहती हैं कि रमजान का सम्मान करना चाहिए। उन्हें हिंदू धर्म से ज्यादा रमजान प्यारा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या और अलगाववादियों के लिए रेड कॉर्पेट बिछा दिया है। ऐसी स्थिति में बंगाल का मुस्लिम आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
बंगाल में रामनवमी के दिन पहली हिंसा हावड़ा के शिबपुर में हुई, जहां दो समुदायों के बीच झड़प और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद रविवार को हुगली में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी हुई। बता दें कि, इस शोभायात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे, उनके जाने के बाद अचानक दो गुट भिड़ गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला।
फिलहाल इस मामले में अब तक पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हावड़ा में हुई हिंसा के मामले में अब तक 45 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा है कि शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि पथराव में भाजपा विधायक विमान घोष घायल हुए हैं। पथराव में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।
रामनवमी के दिन से शुरू हुए बवाल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की है। इस मीटिंग में सीएम नीतीश ने अधिकारियों से पूरी मुस्तैदी बनाए रखने और उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए। वहीं, बिहार डीजीपी आर.एस.भट्टी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। हिंसा में लिप्त पाए गए 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही हिंसा प्रभावित नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट बैन कर दिया गया है। शहर में पहले से कर्फ्यू पहले से ही लगा है। इसके साथ ही रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। सासाराम के गोलाबाजार, मुबारकगंज, कादिरगंज, नवरत्न बाजार और चौखंडी पूरी तरह से बंद हैं। हालांकि, नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो समूहों के बीच पथराव और बमबारी के बाद तनाव बना हुआ है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…