• होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार, कहा- CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें

ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार, कहा- CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें

नई दिल्ली। Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया है। ममता ने कहा कि भाजपा से कांग्रेस और सीपीआई(एम) मिली हुई है। बता दें कि मालदा जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने […]

(Mamata Banerjee)
inkhbar News
  • April 29, 2024 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया है। ममता ने कहा कि भाजपा से कांग्रेस और सीपीआई(एम) मिली हुई है।

बता दें कि मालदा जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई (एम) के साथ हमारा गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) कांग्रेस के साथ है। लोग कांग्रेस और सीपीआई (एम) के लिए वोट देंगे मतलब आप भाजपा को वोट दे रहे हैं। कांग्रेस तथा सीपीआई (एम) भाजपा की 2 आंखें हैं।

क्या बोलीं ममता?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सीपीआई (एम) भाजपा की भाषा बोल रही है। मैंने कांग्रेस को कहा था कि हम दो लोकसभा सीटें देने को तैयार हैं। ममता ने कहा कि ऐसा ऑफर मैंने ये जानते हुए दिया कि कांग्रेस के पास विधानसभा में एक भी सीट नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी कांग्रेस ने नहीं सुनी। दरअसल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में कहा था कि बंगाल में भाजपा के बढ़ने का कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी है।

क्या कहा था अधीर रंजन चौधरी ने?

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने कमजोर किया है। उन्होंने सीपीआई (एम) के प्रदेश सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम का प्रचार करते हुए आगे कहा कि देश में दिख रहा है कि भाजपा हार रही है, लेकिन बंगाल में बीजेपी आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, 4 जनसभा को करेंगे संबोधित