नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार शाम चोटिल हो गई थीं। इस बात की जानकारी टीएमसी ने एक्स पर दी थी और लिखा था कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी की एक तस्वीरे भी सामने आई थी। जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिखाई दे रहा था। वहीं चोट लगने के बाद सीएम को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया।
उनके माथे पर एक कटने जैसे चोट लगी थी। जिसके बाद उनको टांके लगाए गए। इसके अलावा उनकी ड्रेसिंग भी की गई। उनके स्वास्थय जांच के मद्देनजर ईसीजी, ईसीओ और डॉप्लर टेस्ट भी किए गए। सीएम को अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने डॉक्टरों की टीम की निगरानी में घर जाने की बात कही।
इससे पहले साल 2021 में उनके पैर में गंभीर चोट आई थीं। तब उनका कई दिनों तक इलाज चला था। तब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का माहौल था और सीएम ममता नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं थी और उनके पैरों में चोट लग गई थी।
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…