कोलकाता रेप केस में घिरी ममता की पुलिस ने बीजेपी सांसद को ही लपेट लिया, भड़के नड्डा!

कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के विरोध में पूरे देश में डॉक्टरों का प्रोटेस्ट चल रहा है. आज प्रोटेस्ट का 9वां दिन है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट कराया जा रहा है. इस बीच कोलकाता पुलिस ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को समन जारी किया है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि लॉकेट ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान मृत ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर की है.

बीजेपी ने जाहिर की नाराजगी

बता दें कि कोलकाता पुलिस के इस समन पर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि डॉक्टरों को सुरक्षा दे पाने में नाकाम कोलकाता पुलिस अब मुख्यमंत्री बनर्जी के इशारे पर हमारे नेताओं को परेशान कर रही है. लॉकेट चटर्जी को समन जारी होने पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के कई नेताओं ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

लालू बोले-डॉक्टर संग न्याय हो

गौरतलब है कि कोलकाता रेप केस को लेकर सीएम ममता ना सिर्फ भाजपा के निशाने पर हैं बल्कि विपक्षी दलों के उनके कई साथी भी खुलकर बात रख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कोलकाता रेप केस पर सवाल खड़े किए हैं.बिहार के पूर्व सीएम लालू ने कहा है कि कोलकाता में लड़की के साथ जघन्य कार्य हुआ है. वहां की सरकार को इस मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

‘ममता बनर्जी इस्तीफा दें’, कोलकाता रेप केस जांच में दीदी की विफलता पर भड़की निर्भया की मां

Tags

inkhabarKolkata Rape CaseMamata Banerjeewest bengalWest Bengal News
विज्ञापन