September 17, 2024
  • होम
  • ममता सरकार फैला रही अराजकता, जेपी नड्डा मे बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा

ममता सरकार फैला रही अराजकता, जेपी नड्डा मे बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 28, 2024, 11:43 am IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी को लगता है कि जनता को डरा धमकाकर वह चुनाव जीत जाएंगी तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है।

क्या बोले नड्डा?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि हमने देखा है कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने महिलाओं के सम्मान तथा गरिमा की रक्षा के लिए गए जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर हमला किया गया। संदेशखाली में तलाशी के दौरान, CBI को 3 विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई 1 रिवॉल्वर, 1 विदेशी पिस्तौल, कई गोलियां और कारतूस भी बरामद किए गए।

35 से अधिक सीटें जीतने का दावा

जेपी नड्डा ने कहा कि संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा, इससे हम समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कैसे अराजकता फैला रही है। उन्होंने कहा कि जनता आपको करारा जवाब देगी और भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी।

यह भी पढ़ें-

महादेव बेटिंग ऐप केस में साहिल खान गिरफ्तार, SIT ने की कार्रवाई

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन