नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री ममता सरकार को घेरा है। प्रसाद ने दावा किया कि सीएम ममता का जमीर मर चुका है। उन्होंने पूछा कि वो इस केस में क्या कुछ छुपाना चाहती हैं और ऐसा क्यों कर रही हैं? बीजेपी नेता ने संदेशखाली में गिरफ्तार किए गए पत्रकार का मुद्दा भी उठाया है।
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी के जरिए किए जा रहे हिंसा के बचाव पर सवाल उठाया है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आखिर ममता बनर्जी क्या छिपाना चाहती हैं और क्यों? उन्होंने आगे कहा कि अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए एक महिला सीएम महिलाओं के सम्मान को खतरे में डाल रही है। आखिर क्यों?’ रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जा र हमला बोलते हु कहा कि क्या उनका जमीर मर गया है? आखिर सभी दलों ने चुप्पी क्यों साधी हुई है।
इससे पहले मंगलवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और शंकर घोष संदेशखाली पहुंचे और पीड़ितो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। हालांकि यहां पहुंचने के लिए उन्हें फाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने उन्हें हिंसाग्रस्त इलाके के दौरे की इजाजत दी है।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पिछले दिनों महिलाओं ने आरोप लगाया था कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेता पर यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। साथ ही भाजपा नेता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…