भरी संसद में स्पीकर से भिड़े ममता बनर्जी के सांसद, बिड़ला ने भी अच्छे से सुना दिया

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का आज-24 जुलाई को तीसरा दिन है. इस दौरान दोनों सदनों में कल वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा हो रही है. इस बीच लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी और स्पीकर बिड़ला के बीच तीखी नोकृ-झोंक देखने को मिली है. दरअसल, टीएमसी सांसद अभिषेक […]

Advertisement
भरी संसद में स्पीकर से भिड़े ममता बनर्जी के सांसद, बिड़ला ने भी अच्छे से सुना दिया

Vaibhav Mishra

  • July 24, 2024 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का आज-24 जुलाई को तीसरा दिन है. इस दौरान दोनों सदनों में कल वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा हो रही है. इस बीच लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी और स्पीकर बिड़ला के बीच तीखी नोकृ-झोंक देखने को मिली है.

दरअसल, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी सदन में बोल रहे थे, इस दौरान बीजेपी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर कल्याण बनर्जी उठे और स्पीकर से कहा कि आप सत्ता पक्ष के लोगों को कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन हमें बोलने लगते हैं. इसके जवाब में स्पीकर बिड़ला ने कहा कि आप मुझे इस तरह से निर्देश नहीं दे सकते हैं.

अभिषेक बनर्जी ने सरकार पर साधा निशाना

उधर, लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने आज-बुधवार को सदन में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार में आने से पहले अच्छे दिनों का वादा किया था, लेकिन देखिए अभी तो महंगाई बढ़ी हुई है. इस सरकार ने देश के किसानों के साथ धोखा किया है.

अभिषेक आगे कहते हैं कि बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी के पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है. उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए. इसके अलावा टीएमसी सांसद ने कहा कि साफ पता चल रहा है कि यह सरकार अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है. धर्म किसी भी व्यक्ति का निजी मामला होता है, लेकिन मोदी सरकार इस पर भी राजनीति करती है.

यह भी पढ़ें-

कुर्सी बचाने के लिए… बजट 2024 को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज

Advertisement