TMC MLA Satyajit Biswas Killed: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या

TMC MLA Satyajit Biswas Killed: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृश्णगंज से तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक सत्यजीत पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी से विधायक थे.

Advertisement
TMC MLA Satyajit Biswas Killed: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या

Aanchal Pandey

  • February 9, 2019 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सरस्वती पूजा के दौरान ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला फूलबाड़ी इलाके का है, जहां शनिवार को सरस्वती पूजा कार्यक्रम के दौरान शामिल होने पहुंचे विधायक सत्यजीत बिस्वास को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. विधायक की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है.

ममता सरकार में मंत्री और टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने इस भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले कुछ समय से बीजेपी नेता इस क्षेत्र में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. विधायक सत्यजीत की हत्या बीजेपी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से एक सोची समझी रणनीति के तहत की गई है. जिन लोगों ने सत्यजीत की हत्या की है वो गद्दार हैं और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी सत्यजीत बिस्वास की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. साथ ही पार्टी ने दोषियों को सजा देने की बात कही है.

यह मामला ऐसे समय में आया है जब वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीबीआई के बीच गुत्मगुत्था चल रही है. पिछले हफ्ते जब सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को शारदा चिट फंड मामले में गिरफ्तार करने पहुंची तो ममता बनर्जी ने खुद मोर्चा संभाला और सीबीआई के खिलाफ अनशन पर बैठ गई थीं. ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष पर इसका आरोप भी मढ़ा था.

PM Modi Rally in Jalpaiguri : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- जितने भी भ्रष्ट हैं उन सबको मुझसे कष्ट है

Giriraj Singh On Mamata Banerjee: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीएससी प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ दिया विवादित बयान, कहा- पूतना और किम जोंग-उन हो सकती हैं, लक्ष्मीबाई नहीं

Tags

Advertisement