नई दिल्ली: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सामने सीट शेयरिंग को लेकर सवाल कायम है। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जनवरी यानी कि आज गठबंधन में शामिल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने(Mamata Banerjee) इनके खिलाफ 34 साल लड़ाई लड़ी है।
बता दें कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल में 34 सालों तक लेफ्ट(CPI(M)) के खिलाफ लड़ाई लड़ी, पर अब मैं उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठकों में शर्तें तय करने की कोशिश करते हुए देख रही हूं, जो कि मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। जिसके खिलाफ मैंने 34 साल तक लड़ाई लड़ी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैंने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सुझाया, लेकिन जब मैं मीटिंग में शामिल हुईं तो देखा कि लेफ्ट दल इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में होने के कारण मैं बीजेपी से लड़ाई लड़ रहीं हूं, पर कुछ लोग सीट शेयरिंग पर हमें सुनना नहीं चाहते हैं।
जानकारी दे दें कि टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने हाल ही(Mamata Banerjee) में बताया था कि बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को पार्टी ने दो सीट देने की पेशकश की है। इस वजह से हम कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
ममता बनर्जी ने 19 जनवरी यानी कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में कहा था- अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में पार्टी को उचित महत्व नहीं दिया गया तो टीएमसी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था- उन्होंने टीएमसी और बीजेपी दोनों के खिलाफ लड़कर चुनाव जीता है। वहीं कांग्रेस के राज्य में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि हम किसी भी संभावना के लिए बिल्कुल तैयार हैं और कांग्रेस सब कुछ कर सकती है।
ALSO READ:-
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…