कोलकाता. पश्चिम बंगाल से वामपंथियों का दशकों पुराना शासन खत्म करने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब चीन के दौरे पर नहीं जाएंगी. चीन में भारतीय राजदूत ने ममता को बताया है कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार में स्तरीय नेताओं ने ममता बनर्जी से मिलने का समय नहीं दिया है जिसके बाद ममता ने चीन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. ममता ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर चीन यात्रा कैंसिल करने का ऐलान करते हुए उम्मीद जताई है कि चीन और भारत के रिश्ते आने वाले दिनों में और मजबूत होंगे.
ममता बनर्जी ने ट्वीर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके इस मामले पर अपना पक्ष रखा है और बताया है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे मार्च में चीन के साथ भारत सरकार के एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने का आग्रह किया था. ममता ने बताया कि स्वराज की पेशकश पर उन्होंने अप्रैल में बता दिया था कि वो देश के हित में चीन जाने के लिए तैयार हैं लेकिन वो जून के आखिरी सप्ताह में जा पाएंगी.
इसके बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और चीन में भारतीय राजदूत ने ममता बनर्जी के चीन दौरे का कार्यक्रम तय किया और आगामी हफ्ते में ममता चीन दौरे पर जाने वाली थीं. ममता ने ट्वीटर पर कहा है कि कल तक सब ठीक चल रहा था लेकिन दुर्भाग्य से चीन की तरफ से किसी राजनीतिक बैठक का समय तय नहीं होने की सूचना भारतीय राजजूत ने दी है जिसके बाद उनके जाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. ममता ने कहा है कि हमारे राजदूत ने पूरी कोशिश की लेकिन चीन की तरफ से बैठक का समय तय नहीं होने के कारण यात्रा कैंसिल करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.
पश्चिम बंगाल: बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं के बाद TMC नेता की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल में खंभे से लटकी मिली एक और कार्यकर्ता की लाश, बीजेपी बोली- ये TMC का गुंडाराज
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…