कोलकाता. नये साल की शुरुआत से पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की. पहली घोषणा के अनुसार राज्य के किसानों का फसल बीमा का प्रीमियर राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा. जबकि दूसरी बड़ी घोषणा के अनुसार पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रति साल 5000 रुपये प्रति एकड़ राज्य सरकार देगी.
इन दोनों घोषणाओं को नए साल का तोहफा माना जा रहा है. इसके साथ ही किसानों पर मेहरबान ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि 18 से 60 साल के उम्र के बीच के किसानों की मृत्यु पर परिवार को राज्य सरकार की ओर से दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले किसानों के प्रति राज्य सरकारों के रवैये में बदलाव दिख रहा है. खास कर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद. इन तीनों राज्यों में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान ही किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया था. जिसे सरकार बनते ही तीनों राज्यों में पूरा किया गया. इसके बाद भाजपा शासित राज्य गुजरात और असम में भी किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं हुई. अब इन पांच राज्यों के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने भी किसानों के लिए इन तीन बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है.
पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार अपने केंद्र विरोधी रवैये के लिए जाना जाता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और ममता बनर्जी के बीच लंबे समय से ठनी है. फिलहाल भाजपा के रथ यात्रा निकाले जाने को लेकर दोनों पार्टियों का रिश्ता तनाव में चल रहा है. इस बातों का असर सोमवार को ममता बनर्जी के संबोधन में भी दिखा. ममता ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को गुमराह कर रही हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…
महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…