New Year Gift By West Bengal Government: साल 2018 की शुरुआत से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की. राज्य के किसानों का फसल बीमा का प्रीमियर राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा. साथ ही राज्य के सभी किसानों को सलाना प्रति एकड़ 5000 रुपया दिया जाएगा.
कोलकाता. नये साल की शुरुआत से पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की. पहली घोषणा के अनुसार राज्य के किसानों का फसल बीमा का प्रीमियर राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा. जबकि दूसरी बड़ी घोषणा के अनुसार पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रति साल 5000 रुपये प्रति एकड़ राज्य सरकार देगी.
इन दोनों घोषणाओं को नए साल का तोहफा माना जा रहा है. इसके साथ ही किसानों पर मेहरबान ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि 18 से 60 साल के उम्र के बीच के किसानों की मृत्यु पर परिवार को राज्य सरकार की ओर से दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on #TripleTalaqBill : We are in favour of women’s issues. Sudip Bandopadhyay has already spoken on the issue. pic.twitter.com/7eizeB1OHs
— ANI (@ANI) December 31, 2018
W. Bengal CM: We’ve announced 2 programmes; first is for crop insurance where premium will be paid by state govt. In second we’ll give Rs 5000 per acre annually to farmers, also in case of death of a farmer b/w age of 18-60, compensation up to Rs 2lakh will be given to the family pic.twitter.com/s8CyMu0sck
— ANI (@ANI) December 31, 2018
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले किसानों के प्रति राज्य सरकारों के रवैये में बदलाव दिख रहा है. खास कर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद. इन तीनों राज्यों में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान ही किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया था. जिसे सरकार बनते ही तीनों राज्यों में पूरा किया गया. इसके बाद भाजपा शासित राज्य गुजरात और असम में भी किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं हुई. अब इन पांच राज्यों के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने भी किसानों के लिए इन तीन बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है.
पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार अपने केंद्र विरोधी रवैये के लिए जाना जाता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और ममता बनर्जी के बीच लंबे समय से ठनी है. फिलहाल भाजपा के रथ यात्रा निकाले जाने को लेकर दोनों पार्टियों का रिश्ता तनाव में चल रहा है. इस बातों का असर सोमवार को ममता बनर्जी के संबोधन में भी दिखा. ममता ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को गुमराह कर रही हैं.